
Lucknow Mela 2025 (Image Credit-Social Media)
Lucknow Mela 2025
Fair in Lucknow: लखनऊवासियों के लिए लखनऊ में कई जगहों में मेले लगने वाले हैं। जहां कुछ स्थानों में इस समय ये आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं वहीं कुछ दिनों में और भी कई मेले लगने वाले हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कहां-कहां पर और किस दिन से ये मेले लगने वाले हैं। साथ ही साथ क्या होने वाला है यहां पर खास।
लखनऊवासियों को लखनऊ महोत्सव का जहाँ बेसब्री से इंतजार रहता है वहीं लखनऊ महोत्सव के अलावा भी लखनऊ में जगह-जगह पर कई अलग अलग मेले लग रहे हैं। जहां एक तरफ उत्तराखंड महोत्सव चल रहा है वहीँ जल्द ही लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव की शुरुआत भी होने वाली है इसके अलावा गंगा स्थान मेला जिसे कटकी मेला भी कहा जाता है उसकी भी धूम मचले वाली है।
लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव
लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के आशियाना में 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक लगने वाला है। यहां पर कई सेलिब्रिटी भी परफॉर्म करने वाले हैं। जिनमें हनी सिंह की परफॉर्मेंस का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस महोत्सव में काफी कुछ खास होने वाला है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहां पर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, उड़ीसा,मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और कई अन्य प्रदेशों के कारीगर अपने हस्तशिल्प, फर्नीचर, मसाले, हथकरघा सामान और वस्त्र का व्यापक प्रदर्शन आपको देखने को मिलेगा। यह महोत्सव, लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा जहां आपको बड़े-बड़े झूले और साथ ही खाने पीने की वैरायटी और स्टॉल मिल जाएगी जो अलग-अलग प्रदेश से यहां पर आएंगे।
गंगा स्नान मेला
लखनऊ में लगने वाला गंगा स्नान मेला या कटकी मेला दशकों से नवाबों के शहर में लगता आ रहा है। यह झूलेलाल वाटिका पार्क में लोगों का आकर्षण का केंद्र बन रहा है। ये मेला 15 फरवरी तक चलेगा यहां का प्रवेश निःशुल्क होगा। यहां आपको कई तरह की क्रोकरी और घर से संबंधित और किचन का सामान मिलेगा। साथ ही साथ बच्चों के लिए खिलौने और खाने पीने के आईटम यहां पर मौजूद है।
उत्तराखंड महोत्सव


