सौंपा गया अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन: Photo- Newstrack
Lucknow News: मस्कुलर डिस्ट्राफी से पीड़ित बच्चों ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को सौंपा है। ज्ञापन में मस्कुलर डिस्ट्राफी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित दिव्यांग बच्चों ने राज्य एवं केंद्र सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि मस्कुलर डिस्ट्राफी एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी है। यह बीमारी 5 वर्ष से शुरू होकर संपूर्ण शरीर को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। बच्चा चलने फिरने में असमर्थ ही नहीं अपने दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ हो जाता है। इन बच्चों के शरीर का 85 प्रतिशत हिस्सा कार्य करना बंद कर देता है। इनकी देखभाल के लिए 24 घंटे सहायक की जरूरत होती है। इस वजह से परिवार आर्थिक-मानसिक बोझ से परेशान रहता है।
खबर अपडेट की जा रही है…