Lucknow�News: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को बसपा ने इस बयान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज में बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की है। सैकड़ों की संख्या में हज़रतगंज के अटल चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने यहाँ अम्बेडकर की प्रतिमा पर झंडा लहराया और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हज़रतगंज, महानगर गौतम पल्ली समेत सेंट्रल जोन के कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला।
अमित शाह मुर्दाबाद के लगे नारे, मांगा इस्तीफा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवाह्न पर बसपा ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। इस दौरान अटल चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हाथों में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर, बसपा के झंडे और संविधान की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ता अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। साथ ही सभी कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा।
भाजपा पर लगाए आरोप
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के साथ ही भाजपा को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है। भाजपा के लोगों में दलितों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। प्रदर्शन में शामिल सुनील कुमार ने कहा कि जिस शख्स ने पूरे देश को सम्मान दिया उसका भाजपा ने अपमान किया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अमित शाह या तो माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें वरना यह विरोध थमेगा नहीं। आने वाले समय में बसपा और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में शामिल बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को अपना भगवान् बताते हुए कहा कि उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।�