
पूर्व IAS अवनीश अवस्थी पर टिप्पणी… अखिलेश यादव पर भड़का परशुराम परिषद (Photo- Newstrack)
Comment on former IAS Avanish Awasthi… Parshuram Parishad angry over Akhilesh Yadav
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पूर्व IAS अवनीश अवस्थी को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया था। दरअसल अखिलेश यादव में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सालों पुराना ‘टोंटी विवाद’ छेड़ते हुए साफ साफ अवनीश अवस्थी का नाम लेते हुए कहा था कि सरकारी आवास खाली कराने के वक्त अफसरों का रवैया वह आज भी नहीं भूले हैं और सही समय आने पर जवाब देंगे। अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने सीधे सीधे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। पंडित सुनील भराला ने कहा कि अवनीश अवस्थी ने CM योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर यूपी की सेवा करने का काम किया है। पूरे देश का ब्राह्मण समाज अवस्थी जी के साथ खड़ा है।
‘अखिलेश ने सिर्फ अवनीश का नहीं बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज पर बोला हमला’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो बयान दिया है, वह सिर्फ अवनीश अवस्थी पर हमला नहीं है बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज पर सीधा प्रहार है। अवस्थी अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रहते हुए उत्तर प्रदेश की छवि बदलने का काम किया है। इसमें साथ ही कानून-व्यवस्था से लेकर प्रदेश के विकास तक हर क्षेत्र में उनकी भूमिका प्रशंसनीय रही है। उन्होंने कहा कि अवनीश अवस्थी पर साज़िश का आरोप लगाना हास्यास्पद है और यह साबित करता है कि अखिलेश यादव ब्राह्मणों के बढ़ते सम्मान और भाजपा की मज़बूती से घबराए हुए हैं।
‘किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे ब्राह्मणों का अपमान’
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने कहा कि जब भी कोई ब्राह्मण का अपमान करेगा, तब पूरा समाज एकजुट होकर उसका जवाब देगा। अवनीश अवस्थी पर ऊँगली उठाना यानी करोड़ों ब्राह्मणों की आस्था और मेहनत पर ऊँगली उठाना है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का अपमान हम किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। भराला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अखिलेश जी को मुंहतोड़ जवाब देने का काम भी ब्राह्मण समाज करेगा।