
PDA Path Shala Started In Prayagraj
PDA Path Shala Started In Prayagraj
Lucknow News: हाल ही में भाजपा सरकार के स्कूलों की विलय की नीति के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में पीडीए पाठशाला की शुरूआत की थी। जिसके बाद अब योगी सरकार स्कूलों के विलय का फैसला वापस लेने के मामले पर सपा मुखिया अखिलेश ने सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है। इसको लेकर अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि योगी सरकार का स्कूलों के विलय का फैसला वापस लेना समाजवादी पार्टी के पीडीए पाठशाला की शफलता का दर्शता है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने पाठशालाओं के विरोधा में पूरे प्रदेश भर में पीडीए पाठशाला चलाने का ऐलान कर दिया। इसके तहत प्रयागराज में यह पाठशाला शुरू की जिसकी फोटो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसके बाद कुछ ही समय बीते थे की प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूलों के विलय के फैसले को लेकर परिवर्तन कर दिया। वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए अखिलेश ने अपने एक्स से ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों के मर्जर का फैसला वापस लेना पीडीए पाठाशाला आंदोलन की महाजीत है।


