
Lucknow Orthopedic Doctors (Image Credit-Social Media)
Lucknow Orthopedic Doctors
Lucknow Orthopedic Doctors: अगर आप हड्डियों, जोड़ों, फ्रैक्चर या घुटने-कूल्हे की समस्या से परेशान हैं, तो सही ऑर्थोपेडिक डॉक्टर का चुनाव बेहद ज़रूरी हो जाता है। लखनऊ में कई अनुभवी और भरोसेमंद हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद हैं, जो आधुनिक तकनीक और वर्षों के अनुभव के साथ इलाज प्रदान करते हैं। आज हम आपके लिए लखनऊ के कुछ ऐसे ही बेस्ट और अनुभवी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स की सूची लेकर आए हैं।
लखनऊ के बेस्ट ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स की लिस्ट
डॉ. संदीप गुप्ता
डॉ. संदीप गुप्ता Apollomedics हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट हैं। वे जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी (घुटना, कूल्हा और कंधा) और आर्थ्रोस्कोपी (ACL, रोटेटर कफ) के विशेषज्ञ माने जाते हैं। अब तक वे 4000 से अधिक सफल सर्जरी कर चुके हैं, जिससे उनकी विशेषज्ञता और अनुभव का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
डॉ. शुभम केजरीवाल
डॉ. शुभम केजरीवाल लखनऊ के जाने-माने ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स में शामिल हैं। उन्हें हड्डी और जोड़ों से जुड़ी बीमारियों के इलाज का कई वर्षों का अनुभव है। मरीजों के प्रति उनका सरल और भरोसेमंद व्यवहार उन्हें खास बनाता है।
डॉ. प्रसून कांत शमशेरी
डॉ. प्रसून कांत शमशेरी लखनऊ के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। वे जटिल हड्डी रोगों और कठिन सर्जरी में विशेष अनुभव रखते हैं। उनके पास इलाज का व्यापक अनुभव है, जिसकी वजह से गंभीर मामलों में भी मरीज उन पर भरोसा करते हैं।
डॉ. आलोक सिंह
डॉ. आलोक सिंह ट्रॉमा केयर और घुटने की सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। वे जटिल फ्रैक्चर, लिगामेंट इंजरी और सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों का इलाज करते हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में उनका अनुभव मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित होता है।
डॉ. संदीप गर्ग
डॉ. संदीप गर्ग लखनऊ हेल्थ सिटी से जुड़े हुए हैं। वे जॉइंट रिप्लेसमेंट और आर्थ्रोस्कोपी के अनुभवी सर्जन हैं। आधुनिक तकनीकों के माध्यम से वे मरीजों को बेहतर और सुरक्षित उपचार प्रदान करते हैं।


