
Lucknow Water Sports (Image Credit-Social Media)
Lucknow Water Sports
Lucknow Water Sports: अगर आप लखनऊ में हैं और आप भी कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद ख़ास बताने जा रहे हैं। जहाँ आप मोटर बोट का लुफ्त ले सकते हैं और इतना ही नहीं अब आप कई तरह के थ्रिल का भी यहाँ अनुभव कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी कीमत भी काफी कम है।
नवाबों के शहर में एन्जॉय करिये वाटर स्पोर्ट्स
गोमती रिवर फ्रंट पर आप लखनऊ के कई वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं वो भी मात्र 300 रूपए में। यहाँ आप जेट स्की लेकर काफी कुछ ट्राय कर सकते हैं। जिसमे मोटर बोट में मस्ती, टॉय ट्रेन, स्पीड बोट और मिक्की माउस जैसी कई एक्टिविटी कर सकते हैं। इनका पूरा पता है गोमती नगर रिवर फ्रंट, लक्ष्मण मेला ग्राउंड सिकंदर नगर लखनऊ।
तो अगर आप भी लखनऊ में कुछ नया एक्सपेरिएंस करना चाहते हैं और आपको स्पोर्ट्स और एडवेंचर पसंद है तो ये जगह आपके लिए बेहद ख़ास होने वाली है। जहां पहुंच कर आप काफी सारा इंजॉय कर सकते हैं और इस एडवेंचर को कभी ना भूलने वाला एक्सपीरियंस बना सकते हैं। यहाँ आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ खूब मस्ती करेंगें।
यकीन मानिए आपको लखनऊ में यह जगह देखकर काफी ज्यादा हैरानी तो होगी ही साथ ही साथ अगर आप इसे ट्राय करके और भी अच्छा फील करेंगें। इतना ही नहीं इसके प्राइस भी कोई बहुत ज्यादा नहीं है ₹300 में आपको एक राइड मिल जाएगी। आप नेशनल पीजी कॉलेज से जब आगे बढ़ेंगे तो आपको गोमती नगर की तरफ एक रास्ता जाता हुआ नजर आएगा। बस वहीं पर आपको यह लखनऊ रिवर स्पोर्ट्स मिल जाएगा और वो भी काफी एंजॉयबल होगा।
तो बिना देर किए पहुंच जाइए यहां और करिए खूब सारा इंजॉय।


