
Magh Mela 2026 (Image Credit-Social Media)
Magh Mela 2026
Magh Mela 2026: माघ मेला 44 दिनों तक चलने वाला एक आध्यात्मिक आयोजन है, जो हर साल प्रयागराज के त्रिवेणी संगम-तीन महान नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती, पर आयोजित होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2026 में माघ मेले की शुरुआत कब से होने जा रही है। साथ ही जानते हैं इसकी प्रमुख तिथियां।
इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा यानी 3 जनवरी से होने जा रही है। यह भव्य आयोजन (Magh Mela duration) 15 फरवरी 2026, महाशिवरात्रि तक जारी रहने वाला है। इस दौरान स्नान की प्रमुख तिथियां कुछ इस प्रकार रहने वाली हैं—
3 जनवरी 2026 – पौष पूर्णिमा, मेला और कल्पवास की शुरुआत
14 जनवरी 2026 – मकर संक्रांति, दूसरा प्रमुख शाही स्नान
18 जनवरी: मौनी अमावस्या, तीसरा प्रमुख स्नान
23 जनवरी: वसंत पंचमी, चौथा मुख्य स्नान
1 फरवरी: माघी पूर्णिमा, पांचवां प्रमुख स्नान (कल्पवासियों का मुख्य स्नान)
15 फरवरी: महाशिवरात्रि, मेले का समापन व अंतिम स्नान


