Mahakumbh 2025: इस बार का महाकुंभ जहां बेहद भव्य और दिव्य होने वाला है वहीँ लगातार महाकुंभ की खबरें भी सुर्खियों पर रहती हैं। ऐसे में यहां भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद भी की जा रही है वहीँ एक खबर महाकुंभ से आ रही है जहां पर एक महाराज काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं और वह लगातार सुर्खियों में है इनका नाम है गंगापुरी महाराज वही इन महाराज की इतनी चर्चा क्यों हो रही है आइये विस्तार से जानते हैं।
क्यों हो रही महाकुम्भ में गंगापुरी महाराज जी की चर्चा
आपको बता दें इन महाराज का नाम है गंगापुरी महाराज और ये अपनी हाइट को लेकर सुर्खियों में है। लोग दूर-दूर से इनको देखने आ रहे हैं उनकी हाइट महज़ 3 फिट है इसका मतलब है कि उनकी लंबाई मात्र 5-6 साल के बच्चे की है। वहीं इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि 32 साल से उन्होंने स्नान नहीं किया है।
यूं तो भले ही प्रयागराज महाकुंभ में आपको भारी संख्या में नागा संन्यासी और साधु संत दिख जाएंगे वहीं ऐसे में कई संत है जो छावनी में दाखिल होकर धूनी रमाते हुए जप और तप और साधना में दिखाई देते हैं लेकिन इनमें से गंगापुरी महाराज लोगों के बीच इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं जहां कोई उन्हें देखकर रुक जा रहा है तो कोई उनकी फोटो खींचने लगता है वहीँ कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा लेकर उनके पास आ जाते हैं। उनके सड़क से गुजरते ही लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है वहीँ ज़्यादातर उन्हें किसी कैंप में छुपकर रहना पड़ता है ऐसे में वह गंगा तट पर एकांत में साधना करते हुए नजर भी आ जाते हैं।
आपको बता दें कि जिन गंगापुरी महाराज सन्यासी कि हम बात कर रहे हैं वह सन्यासियों के सबसे बड़े और वैभवशाली जूना अखाड़े के संत है। इसके साथ ही साथ वो असम की कामाख्या पीठ से भी जुड़े हुए हैं। बाकी संत महात्मा और कई श्रद्धालु जहाँ महाकुंभ में मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं वही गंगापुरी महाराज यहां पर भी एक बार भी स्नान नहीं करने वाले हैं।
आपको बता दे की गंगापुरी महाराज की उम्र 57 साल है लेकिन कम हाइट होने की वजह से लोग उन्हें छोटू बाबा के नाम से बुलाते हैं वहीँ कई लोग उन्हें टाइनी बाबा भी कह रहे हैं। लेकिन गंगापुरी महाराज अपनी कम हाइट को लेकर बिल्कुल भी निराश नहीं नजर आते उनका मानना है कि 3 फीट की ऊंचाई उनकी कमजोरी नहीं बल्कि उनकी ताकत है। यही वजह है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं उन्हें देखने के लिए भीड़ लगाकर खड़े होते हैं।
आपको बता दे की गंगापुरी महाराज से जुड़ी एक खास बात यह है जो सभी को काफी हैरान कर रही है वह यह है कि वह 32 साल से नहाए नहीं है। इसकी वजह है उनका एक संकल्प। जिसकी पूर्ति जो 32 सालों में पूरी नहीं हुई है हालांकि संकल्प को लेकर वह खुलासा नहीं करते हैं लेकिन उनका कहना है कि जिस दिन उनका संकल्प पूरा होगा वह सबसे पहले क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे। गंगापुरी महाराज का कहना है कि शरीर से ज्यादा अंतर मन को शुद्ध होना जरूरी है। वो दूसरे लोग संतों की भीड़ से अलग एकांत में तंत्र साधना करना पसंद करते हैं इतना ही नहीं उन्हें कई बार शमशान में साधना करते भी देखा गया है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि गंगापुरी महाराज प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार आए हैं। यही वजह है कि अभी तक उन्हें किसी ने इतना ज्यादा नहीं देखा है साथ ही साथ उन्हें अभी तक कोई शिविर भी आवंटित नहीं हुआ है। वह कभी किसी संत के शिविर में रहते हैं तो कभी किसी दूसरे संत के उन्हें उम्मीद है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही उन्हें भी शिविर और सुविधाएं मुहैया कराएंगे।�