Maharashtra Assembly Elections: Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge (Pic:Social Media)
Maharashtra Congress Candidate List: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की इस सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को टिकट दिया गया था। उधर, शनिवार सुबह उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।