Mahayuti (Photo: Social Media)
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार होने की संभावना के बीच एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय नहीं मिल सकेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद अपने पास गृह विभाग रख सकते हैं। शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय दिया जा सकता है। वहीं, दूसरे उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।
किस पार्टी को कितने मंत्री पद ?
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होगा । नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में शपथ लेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस सरकार में बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं। महाराष्ट्र की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं।