Maharashtra Election : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी अब सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के लिए मुसीबत बनती दिख रही है। नवाब मलिक ने नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।
शिवसेना के उद्धव गुट ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले अब कहां चले गए? दाऊद इब्राहिम का साथी अब देवेंद्र फडणवीस और आशीष शेलार का करीबी बन गया है।
एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार बने नवाब मलिक
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने आज मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने निर्दलीय और एनसीपी उम्मीदवार दोनों रूपों में अपना नामांकन दाखिल किया था। बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी पर्चा दाखिल किया था मगर पार्टी ने मेरे लिए एबी फॉर्म भेज दिया। मैंने इस फॉर्म को 2.55 बजे जमा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह फॉर्म जमा करने के बाद अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार बन गया हूं। मलिक ने कहा कि पार्टी का टिकट देने के लिए मैं अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का दिल से आभारी हूं।
पार्टी नेताओं ने मुझ पर पूरी तरह भरोसा जताया है और अब क्षेत्र के मतदाता भारी संख्या में मुझे समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मैं मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करूंगा।
देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले कहां गए?
एनसीपी के टिकट पर नवाब मलिक की उम्मीदवारी स्पष्ट होने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सत्तारूढ़ महायुति पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन के नेताओं की ओर से देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटा जाता रहा है मगर अब सबसे बड़ा सवाल है की देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग अब कहां चले गए?
दाऊद का दोस्त अब आधिकारिक रूप से भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का उम्मीदवार बन गया है। दाऊद का साथी अब देवेंद्र फडणवीस और आशीष शेलार का करीबी बन गया है। प्रियंका चतुर्वेदी के इस हमले से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में नवाब मलिक की उम्मीदवारी महायुति गठबंधन के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाली है।
नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर विवाद
नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर पहले से ही काफी विवाद की स्थिति दिखती रही है। नवाब मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ते रहे हैं मगर इस बार उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से अपनी बेटी सना मलिक को टिकट दिलवाया है। भाजपा की ओर से जताई गई आपत्ति के बाद माना जा रहा था कि एनसीपी नवाब मलिक को टिकट देने से परहेज कर सकती है मगर नामांकन के आखिरी दिन पार्टी की ओर से नवाब मलिक को एबी फॉर्म दे दिया गया है।
भाजपा ने कहा था – नहीं कर सकते समर्थन
नवाब मलिक उम्मीदवारी की चर्चा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष सेलार ने पहले ही आपत्ति जताई थी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि भाजपा की ओर से दाऊद के साथी का समर्थन नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि भाजपा नवाब मलिक को टिकट दिए जाने के पूरी तरह खिलाफ है।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा के अलावा शिवसेना का शिंदे गुट और एनसीपी का अजित पवार गुट भी शामिल है। अजित पवार की पार्टी की ओर से नवाब मलिक को टिकट दिए जाने के बाद अब भाजपा के लिए सवालों का जवाब देना मुश्किल माना जा रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी की ओर से किए गए हमले पर भी भाजपा ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।