sanjay raut (photo: social media )
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणामों से पहले एक बार फिर ‘रिजॅार्ट पॅालिटिक्स’ की एंट्री होती दिखने लगी है। शुक्रवार को शिवसेना नेता (उद्धव गुट) संजय राउत ने तब सबको यह कहके चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद सारे विजयी विधायकों को मुंबई के होटल में एकसाथ ठहराया जाएगा। राउत ने कहा 242 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अगाढ़ी 160 सीटें जीतकर सरकार बनायेगी। राउत ने कहा कि ‘खोखा वालों’ से अपने विधायकों को दूर रखने के लिये गया फैसला । वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना भी विधायकों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही और फैसला किया है सारे विधायकों को हेलिकॅाप्टर के जरिए मुंबई लाकर एकजुट रखने की कोशिश करेगी।
इसके साथ ही महा विकास अघाड़ी की ओर से सीएम चेहरे की अटकलों पर राउत ने कहा कि सीएम चेहरे के चयन के लिए अभी तक कोई फॉर्मूला नहीं बना है, सभी लोग एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगाढ़ी सर्वसम्मति से निर्णय लेगा और महा विकास अगाढ़ी से मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने में शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे बराबर की भूमिका निभाएंगे।
कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
कांग्रेस ने विधानसभा परिणाम के मद्देनजर महाराष्ट्र में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रेस रिलीज के माध्यम से कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की घोषणा की। पर्यवेक्षक दल में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को शामिल किया गया है।
शिवसेना और एनसीपी में में टूट के बाद महाराष्ट्र में यह पहला विधानसभा चुनाव है। मतगणना 23 नवंबर को होनी है। इस बीच, अधिकांश एग्जिट पोल का कहाना की है कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन सत्ता में वापस आएगा, जबकि कांग्रेस, एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) वाली एमवीए अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन बहुमत से दूर रह जाएगी।