EC officials Searched Rahul Gandhi helicopter (Pic:Social Media)
Maharashtra elections:�झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई हैं। इस बीच चुनाव आयोग भी नेताओं पर अपनी नजरें रखे हुए है। कभी वह नेताओं के हेलिकॉप्टर चेक करते हैं तो कभी उनका बैग। इसी को लेकर विपक्ष एनडीए सरकार पर आरोप भी लगाता है कि हमारे नेताओं के साथ ऐसा हो रहा है। ताजा मामला कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में राहुल गांधी का बैग चेक किया। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को झारखंड में कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। इस शिकायत के ठीक एक दिन बाद अब राहुल गांधी के बैग को चेक किया गया है।
चेकिंग के एक वीडियो में चुनाव आयोग के अधिकारियों का एक समूह लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेता नजर आ रहा है। इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के पास खड़े रहे। अधिकारी हेलीकाप्टर की जांच कर रहे थे कि इस बीच कांग्रेस नेता वहां से चल दिए और पीछे खड़े पार्टी नेताओं से मिलकर बात करने लगे।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को शुक्रवार को झारखंड में कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। इस शिकायत के ठीक एक दिन बाद अब राहुल गांधी के बैग को चेक किया गया है। पार्टी ने अपनी शिकायत में चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रतिबंधों के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी सार्वजनिक बैठकें या तो विलंबित हुईं या रद्द कर दी गईं।
खड़गे ने भी साधा निशाना
झारखंड के जामताड़ा में राहुल गांधी का हेलिकाप्टर रोके जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, बीजेपी हमारे लिए बाधाएं पैदा कर रही है। कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में देरी की। आज अमित शाह के कारण मेरा हेलिकॉप्टर लेट हुआ। उन्होंने कहा, वो कहते हैं बंट गए तो कट गए, मैं कहता हूं डर गए तो मर गए।