Maharashtra Politics :�महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद से मुख्यमंत्री के पद को लेकर संशय बना हुआ है, जिससे आज पर्दा उठने की संभावना है। महायुति गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेन्द्र फडणवीस आज दिल्ली जाएंगे, यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी। इस दौरान सरकार गठन पर चर्चा होगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।�
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने सीएम और डिप्टी सीएम के अपने फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है। दिल्ली में आज होने वाली बैठक के बाद इसका औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।�
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन के जरिए वार्ता की गई। इस दौरान उन्हें अगले सीएम के बारे में जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि यह बातचीत 25 नवंबर को देर रात हुई थी। इसके बाद ही 26 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एकनाथ शिंदे ने बुधवार यानी 27 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, वह उसे मानने को तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार बनाने को लेकर कोई भी अड़चन नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि अजीत पवार ने पहले ही देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर समर्थन दे दिया है। इसके बाद एकनाथ शिंदे के तेवर कुछ नरम हुए हैं। पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि यदि डिप्टी सीएम के पद का ऑफर एकनाथ शिंदे स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें केंद्र सरकार की कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। वहीं, मुंबई के शिवाजी पार्क में दो दिसंबर को शपथ ग्रहण किए जाने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।