
Mayawati Big Statement
Mayawati Big Statement
Mayawati Big Statement: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बसपा न तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और न ही कांग्रेस के इंडिया गठबंधन से कोई वास्ता रखती है। मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए यह स्पष्ट किया कि बीएसपी इन दोनों ही गठबंधनों के साथ नहीं है और ना ही किसी अन्य मोर्चे का हिस्सा बनेगी।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों “सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय” पर चलने वाली पार्टी है, जो जातिवादी राजनीति से अलग, समाज के हर वर्ग के लिए काम करने में विश्वास रखती है।
दलित-पिछड़ा विरोधी मीडिया कर रहा बीएसपी की छवि खराब करने की कोशिश
मायावती ने आरोप लगाया कि कुछ जातिवादी मानसिकता रखने वाले मीडिया संस्थान दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। ऐसे चैनल लगातार बीएसपी की छवि धूमिल करने और पार्टी को राजनीतिक नुकसान पहुँचाने की साजिशें रचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन तत्वों की सच्चाई को पहचानने और अपने लोगों को इनसे सतर्क करने की ज़रूरत लगातार बनी रहती है।
एक निजी चैनल ने चलाई भ्रामक खबर
बीएसपी प्रमुख मायावती ने हाल ही में एक निजी न्यूज चैनल द्वारा चलाए गए एक यूट्यूब वीडियो पर भी सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चैनल ने भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गईं मायावती, कर दिया बड़ा ऐलान? जैसे भ्रामक और तथ्यहीन शीर्षक के साथ खबर चलाई, जबकि खबर के अंदर इसकी कोई सच्चाई नहीं थी। मायावती ने इसे विषैली और घिनौनी कोशिश बताया और चुनाव से पहले इस तरह की हरकत को बीएसपी की छवि को नुकसान पहुँचाने की साजिश करार दिया। उन्होंने मांग की कि चैनल को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
जैसाकि सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन…
— Mayawati (@Mayawati) August 5, 2025
पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने का निर्देश
बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीएसपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे इस तरह के राजनीतिक षड्यंत्रों से सतर्क रहें और किसी भी अफवाह या बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि जातिवादी ताकतें हमेशा अंबेडकरवादी आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश में लगी रहती हैं, लेकिन बीएसपी कार्यकर्ता इन चालों को नाकाम करने के लिए हमेशा तैयार रहें।