
BSP Supremo Mayawati with MLA Umashankar Singh
BSP Supremo Mayawati with MLA Umashankar Singh
Mayawati News: बसपा सुप्रीमो मायावती इस समय अपने फैसलों को लेकर चर्चा का केंद्र में आ गईं हैं। अब मायावती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह अपने करीबी नेता उमाशंकर सिंह के आवास पर पहुंचीं। यह मुलाकात सभी के लिए चौंकाने वाली थी क्योंकि मायावती आमतौर पर किसी के घर नहीं जातीं। दरअसल, उन्होंने रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। उमाशंकर सिंह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे।
इस दौरान बसपा सुप्रीमो पूरे परिवार से भी मुलाकात की और एक घंटे तक उनके घर पर रहीं । मुलाकात के बाद उमाशंकर सिंह ने सोशल मीडिया पर मायावती का आभार प्रकट करते हुये लिखा कि बहन जी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और जल्द ठीक होने का आशीर्वाद दिया।
बता दें, उमाशंकर सिंह, बलिया जिले के रसड़ा से बसपा के विधायक हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बचाकर पार्टी की लाज बचाने में सफल रहे थे। बसपा में उठापटक के बीच मायावती और उमाशंकर सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात पार्टी के भविष्य को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो, उमाशंकर सिंह पर काफी भरोसा करती हैं और इस मुलाकात के दौरान पार्टी के भविष्य और दिशा को लेकर जरूर चर्चा हुई होगी। उमाशंकर सिंह को पार्टी के एक बहुत महत्वपूर्ण नेता हैं। जो अपनी लोकप्रियता और पार्टी के लिए किए गए योगदान के कारण मायावती के खासे करीबी माने जाते हैं। मुलाकात को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पार्टी के अंदर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और उमा शंकर सिंह को भविष्य में और जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।