MCD :�दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्टैडिंग कमेटी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के सुंदर सिंह को 115 वोट मिले है, जबकि आम आदमी पार्टी की निर्मला कुमारी को एक भी वोट नहीं हासिल हुआ है। बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इन चुनावों को बहिष्कार किया था।
दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्टैंडिंग कमेटी के अंतिम 18वें एक मात्र सदस्य के लिए हो रहा चुनाव विवादों के बीच सम्पन्न हुआ है। ये चुनाव एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में कराए गए हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। भारतीय जनता पार्टी ने सुंदर सिंह और आम आदमी पार्टी ने निर्मला कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा था। बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह को 115 मत मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की निर्मला कुमारी को 0 वोट मिला है। चुनाव में जीत के साथ ही बीजेपी का अध्यक्ष होगा।
बता दें कि बीते दिन देररात उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराने का ऐलान किया था, जिसका आम आदमी पार्टी ने विरोध करते हुए बहिष्कार किया था।