मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया जनता को सम्बोधित: Photo- Newstrack
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्ज़ापुर के मझवा विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिना की जनसभा को संबोधित करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। अखिलेश यादव को दोपहर में जनसभा करनी थी। किन्हीं कारणों से अखिलेश यादव शाम को छः बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है- अखिलेश यादव
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा बोले,” दिल्ली और उत्तर प्रदेश की इंजन और नारे भी टकरा रहे हैं, उत्तर प्रदेश के नारे को दिल्ली वालों ने नकार दिया है। किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और किसानों की आय भी दुगुनी नही हुई। चुनाव में हार के डर के कारण तारीख बदली, तमाम युद्ध देखा और सुना है। मिर्जापुर में अजीबोगरीब मटन युद्ध देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मटन युद्ध में लग रहा है लूट और बंटवारे का युद्ध था।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर कसा तंज कसते हुए बोले कि “दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन है उनके पास कुछ बचा नही है, मुख्यमंत्री के नारे बाटो और काटो का नारा अंग्रेजों का दिया हुआ है। यह अंग्रेज की विचारवंशी हैं, क्योंकि वह नारा दिया था भारत को गुलाम बनाने के लिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लग रहा है कि उपलब्धियां जनता के बीच नहीं पहुंची हैं तो इस तरीके से नारे दे रहे हैं। लोकतंत्र के इतिहास में इससे नेगेटिव नारा कोई और नहीं हो सकता। बटोगे और कटोगे के नारे दूसरे को बता रहे थे, अब खुद ही आपस में कट गए हैं, इनके सहयोगी साथी ही अंदर ही अंदर इनके खिलाफ सुरंग खोद रहे हैं।
सरकार पर साधा निशान
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को आईना देख कर आना चाहिए। गुंडा, अपराधी, माफिया का तो सवाल ही नहीं। डीएपी, यूरिया खाद में इन्हें कोई अंतर नहीं नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने वोट डालने का अधिकार दिया है तो प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वोट पड़वाये, वोट रोकना नहीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लखनऊ से निर्देश है कि वोट नहीं पड़ना चाहिए। सरकार लोगों में दहशत लाने के लिए फर्जी एनकाउंटर करवा रही है। सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही, प्रशासन कितना भी रोकती हम सड़क से साइकिल से भी आते।