MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) ने मंगलवार 6 अगस्त को साल 2024-25 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिए के स्टूडेंट्स के लिए अगले साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट सीट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी डेट सीट के अनुसार, साल 2025 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिए दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 25 फरवरी से आयोजित की जाएंगी.
सुबह 9 बजे से शुरू होंगी परीक्षाएं
इसके साथ ही MPBSE द्वारा जारी किए आधिकारिक डेट सीट के अनुसार हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के साथ-साथ विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) का भी डेट सीट जारी कर दिया गया है. दूसरी तरफ, एमपी बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि सभी परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर 3 घंटे की पाली में किया जाएगा. परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होगी. ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं की डेट सीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board: हाईस्कूल की परीक्षा का डेट सीट
27 फरवरी – हिंदी
28 फरवरी – उर्दू
1 मार्च – NSQF के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI)
3 मार्च – अंग्रेजी
5 मार्च – मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
6 मार्च – संस्कृत
10 मार्च – गणित
13 मार्च- सामाजिक विज्ञान
19 मार्च – विज्ञान
ये भी पढ़ें- Kedarnath: रुद्रप्रयाग पहुंचे CM धामी, केदारघाटी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप