Madhya Pradesh Famous Waterfall (Pic Credit-Social Media)
Madhya Pradesh Famous Waterfall: मध्य प्रदेश का रीवा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से केवल 150 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। यहां आपको एक से एक टूरिस्ट के अट्रैक्शन वाले जगह मिलते हैं जहां आप पिकनिक मना सकते है। और फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी जाना जाता है। यहां हम आपको रीवा के एक प्रसिद्ध और सुंदर वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी सुंदरता मानसून के दौरान और अधिक बढ़ जाती है।�
हम बात कर रहें है, पुरवा जलप्रपात की। 70 मीटर की ऊंचाई से गिरता हुआ पुरवा झरना आंखों को सुकून देने वाला नजारा देता है। एक और क्लासिक उदाहरण जो कि निकपाइंट का है, भूगोल के शौकीनों को जरूर पसंद आएगा। पुरवा झरना भी रीवा पठार से नीचे गिरता है और इसका पानी तमसा या टोंस नदी से मिलता है।
हिंदू महाकाव्य रामायण में इस झरने से जुड़ी कई कहानियाँ हैं जो आज एक शानदार पिकनिक स्थल बन चुका है। यह रीवा जिले के शीर्ष पाँच झरनों में से एक है और इसकी अनूठी स्थलाकृति की प्रशंसा करने के लिए हर किसी के लिए यह एक ज़रूरी जगह है।
कहां है पुरवा जल प्रपात (Purwa Waterfall)
पुरवा जलप्रपात भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तमसा नदी पर स्थित एक जलप्रपात है । यह रीवा जिले के सेमरिया नामक कस्बे में पवित्र एवं पर्यटन स्थल बसावन मामा के पास स्थित है।
समय : 24 घंटे।
प्रवेश शुल्क : निःशुल्क
स्थान : बसामन मामा सेमरिया रोड के पास, रीवा, मध्य प्रदेश,
सुझाया गया आवश्यक समय : एक घंटा
रीवा बस स्टैंड से दूरी : लगभग 33 किमी.
ऐसे ही अन्य पारिवारिक सैर-सपाटे और पिकनिक स्थलों के लिए लोग यहां आते है, जहां से मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं।
ऐसे हुआ इस वाटरफॉल का निर्माण (Waterfall)
रीवा पठार से उतरते हुए और उत्तर की ओर बहते हुए, तमसा 70 मीटर (230 फीट) की ऊँचाई से गिरती है, जिससे पुरवा जलप्रपात बनता है। पुरवा जलप्रपात कायाकल्प के कारण उत्पन्न निक पॉइंट का एक उदाहरण है। निक पॉइंट, जिसे निक पॉइंट या बस निक भी कहा जाता है, कायाकल्प के कारण नदी के अनुदैर्ध्य प्रोफ़ाइल में ढलानों में टूटने को दर्शाता है। चैनल ढाल में ब्रेक पानी को लंबवत रूप से गिरने देता है, जिससे एक झरना बनता है।