Nand Kishor Gurjar: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सरकार के खिलाफ बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में रोज़ाना 50 हजार गायों की हत्या हो रही है। अधिकारी इन गायों के पैसे खा रहे हैं, पूरा सिस्टम लूट का शिकार हो चुका है। इन सबके मास्टरमाइंड चीफ सेक्रेट्री हैं। और तो और, ये लोग मेरी हत्या की योजना बना चुके हैं। 9 एमएम की 25 पिस्टल पहले ही खरीद ली गई हैं।”�
अखिलेश यादव ने ली चुटकी
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान पर चुटकी लेते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, उप्र भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है। अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं। दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं। अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।�