
Bihar election 2025 (Photo: X)
Bihar election 2025
Bihar Election 2025 Maithili Thakur: बिहार चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। आज शाम चार बजे बिहार चुनाव की तारीखों का एलान भी हो जायेगा, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और तैयारियां जोरों पर है। हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को एनडीए में शामिल किया गया और अब कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्य की लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी जल्द ही बीजेपी में एंट्री ले सकती हैं और वह विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। ये अटकलें तब तेज हो गईं, जब उनकी मुलाकात बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हुई। इस मुलाकात की तस्वीरों के साथ तावड़े का एक बयान सामने आया है, जिसने इस खबर को लगभग पक्की मुहर लगा दी है।
तावड़े के ट्वीट से मिला ‘ग्रीन सिग्नल’
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने मुलाकात की फोटो साझा करते हुए जो ट्वीट किया, वह सीधे तौर पर मैथिली ठाकुर के लिए राजनीति में आने का खुला निमंत्रण था। उन्होंने लिखा, “साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!”
इस बयान में तावड़े ने मैथिली को सीधे तौर पर ‘बिहार की जनता के लिए योगदान’ देने और उनकी ‘अपेक्षाओं को पूरा करने’ का आग्रह किया है, जो उनके चुनाव लड़ने का सीधा संकेत है।
बेनीपट्टी सीट पर सस्पेंस
अगर मैथिली ठाकुर भाजपा से चुनाव लड़ती हैं, तो सवाल उठता है कि उनकी सीट कौन सी होगी। मैथिली मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं, इसलिए यह सीट स्वाभाविक रूप से चर्चा के केंद्र में है। हालांकि, बेनीपट्टी सीट से वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा विधायक हैं, जिनकी उम्र 68 साल है। वह 1977 के जेपी आंदोलन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और दो बार विधायक तथा एक बार विधान पार्षद भी रहे हैं। अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो मैथिली के लिए दूसरी सीट की तलाश करनी पड़ सकती है, जिससे सीट को लेकर सस्पेंस और बढ़ जाएगा।
25 साल की हुईं मैथिली
मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हो गई हैं, जो उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पात्र बनाता है। 2011 में, सिर्फ 11 साल की उम्र में उन्होंने जीटीवी के कार्यक्रम ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ से गायन के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल की थी। तब से वह लगातार फिल्म, भजन और लोक गीतों को गाकर देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी आवाज और लोकप्रियता बिहार में भाजपा के चुनावी समीकरणों को मजबूत कर सकती है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर को ‘आइकॉन’ भी बनाया था, जो उनकी व्यापक स्वीकार्यता और अपील को दर्शाता है। मैथिली की एंट्री से बिहार का सियासी महासंग्राम और भी रोचक होने की उम्मीद है।