NEET 2024 : आज सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की गरीमा प्रभावित हुई ऐसी लापरवाही से बचना चाहिए। ध्यान रखें प्रश्न पत्रों में हैरा फेरी ना हो। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में व्यवस्थागत चूक नहीं हुई है। यदि किसी छात्र को फैसले पर कोई आपत्ति है तो वह हाईकोर्ट जा सकता है। पेपर लीक का असर हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है।
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को ध्यान रखने की सलाह दी। नीट पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक नहींं हुआ। परीक्षा की गरीमा प्रभावित हुई। ऐसी लापरवाही से बचना चाहिए। ध्यान रखें प्रश्न पत्रों में हैरा फेरी ना हो। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक सिस्टमैटिक फेलियर नहीं है। पेपर लीक का असर हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार द्वारा जो कमेटी गठित की गई है। उसमें एक मूल्यांकन कमेटी शामिल होगी। परीक्षा प्रणाली की साइबर सुरक्षा में संभावित कमजोरियों की पहचान करने के लिए तकनीक विकसित करने की जरूरत है। प्रश्न पत्र बनाने से लेकर परीक्षा खत्म हो जाने तक कठोर जांच सुनिश्चित करें। प्रश्न पत्रों के संचालन, आदि की जांच के लिए एक एसओपी बनाई जाए। पेपर को ट्रांसपोर्ट कराने के लिए खुले ई-रिक्शा के बजाय रियल टाइम लॉक वाले बंद वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्राइवेसी लॉ को भी ध्यान में रखा जाए।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर PM मोदी ने स्वप्निल को दी बधाई, कहा- आपके जीतने से हर भारतीय खुश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप