NEET PG Result 2024: नीट पीजी का रिजल्ट जारी हो चुका है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 का रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपना रैंक चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. नीट पीजी के उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के लिए योग्यता कटऑफ 50% है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए योग्यता प्रतिशत 40वां है और यूआर पीडब्ल्यूडी के लिए यह योग्यता प्रतिशत 45वां है.
NEET PG 2024 Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
नेटबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
इसके बाद NEET PG रिजल्ट नोटिस और नोटिस में रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद एक नई फाइल खुलेगी.
उसमें अपना रोल नंबर खोजें और रैंक चेक करें.
11 अगस्त को हुई थी परीक्षा
बता दें कि इस साल नीट यूजी 2024 की परीक्षा देशभर में 170 शहरों के 416 परीक्षा केंद्रों पर 11 अगस्त को सम्पन्न हुई थी. परीक्षा में कुल 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. पहली शिफ्ट में पंजीकृत 1,14,276 अभ्यर्थियों में से 1,07,959 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं 6,317 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- ITBP Constable : ITBP ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप