NEET UG 2024 Counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया है। चार राउंड की काउंसलिंग हो सकती है। हालांकि राउंड को बढ़ाया भी जा सकता है। अगर खाली सीटें बचती हैं तो राउंड और आयोजित हो सकते हैं। नीट काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो सकती है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया है। पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की बात करें तो 14 अगस्त से शुरू होगा। वहीं 30 अक्टूबर तक शेडयूल है। इस शेडयूल के अनुसार चार राउंड की काउंसलिंग हो सकती है। यह शेडयूल एमसीसी ने जारी किया है। हालांकि अगर नीट काउंसलिंग का शेडयूल देखना है तो यह शेडयूल mcc.nic.in. पर मिलेगा। यह ऑफिशियल वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। इस वेबसाइट में अपडेट्स की भी जानकारी मिलती रहेगी।
दरअसल, 14 से 21 अगस्त के बीच पहला राउंड होगा। 20 अगस्त को नीट यूजी राउंड वन की च्वॉइस लॉकिंग होनी है। 23 अगस्त को राउंड वन सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा। 24 से 29 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्ट करना पड़ेगा। 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद 26 से 2 अक्टूबर के बीच तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।
आपको बता दें कि एमसीसी ने अपने जारी नोटिस में लिखा है कि ये सूचित किया जाता है कि एकेडमिक सेशन 2024 के लिए नीट काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगस्त महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : Wayanad Landslide: PM मोदी ने केरल के CM से की बात, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप