
Chatori Gali Lucknow (Image Credit-Social Media)
Chatori Gali Lucknow
Lucknow New Chatori Gali: लखनऊ में आपको खाने-पीने के कई शौकीन मिल जाएंगे वहीं लखनऊ का स्वाद भी कुछ ऐसा है जो लोगों को अपनी ओर खींच लाता है। यहां के लज़ीज़ व्यंजन और मीठी बोली हर किसी को भा जाती है। इसके साथ ही आपको बता दे कि लखनऊ की चटोरी गली काफी पॉप्युलर हो चुकी है। यह गोमती नगर के 1090 चौराहे के पास स्थित है जो एक स्ट्रीट फूड डेस्टिनेशन है। यहां आपको शाम 5:00 से रात के 11:00 तक खाने-पीने का ढेरों सामान मिलेगा। आपको यहां पर इतनी वैरायटी मिलेगी जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
लखनऊ की चटोरी गली
लखनऊ के खास व्यंजन से लेकर आपको यहां पर देश और दुनिया के कई ऐसे व्यंजन मिलेंगे जो आपको आसानी से कहीं नहीं मिलते। फिर चाहे बात हो बास्केट चाट की, तंदूरी मोमोज, तंदूरी पिज़्ज़ा, कुल्हड़ वाली चाय या फिर मुगलई व्यंजनों की, आपको यहां पर हर चीज मिल जाएगी। चाहे गुजराती व्यंजन हो मराठी व्यंजन हो या फिर लखनऊ के अवधी व्यंजन।
यहां आपको न सिर्फ राष्ट्रीय व्यंजन बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों की भी लंबी लिस्ट मिलेगी। इसके अलावा आपको लखनऊ के फेमस फूड आउटलेट्स भी यहां पर मिल जाएंगे। रॉयल कैफे की बास्केट चाट हो या प्रकाश की कुल्फी वहीँ टुंडे कबाबी जैसे कई ऐसे आउटलेट्स हैं जो लखनऊ में बेहद प्रसिद्ध है। वो सभी आपको चटोरी गली में मिल जाएंगे। आपको बता दे कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास भी एक मॉडल वेंडिंग जोन बनाया गया है जिसे भी चटोरी गली के नाम से जाना जाता है इस वेंडिंग जोन में दुकान एक ही रंग में आपको दिखाई देंगीं। यहां पर बैठने की जगह,यूएसबी पोर्ट और पीने के पानी जैसी कई सुविधाएं आपको मिल जाएगी।
इतना ही नहीं यहां का एंबिएंस आपको काफी पसंद आने वाला है। जहां पहले की चटोरी गली में थोड़ा सा कन्जेस्टेड माहौल था। वहीं यहां पर आप आराम से बैठ कर अपने परिवार और दोस्तों के साथ लखनऊ और बाहर के कई तरीके के व्यंजनों को इंजॉय कर सकते हैं। लखनऊ अपने खाने-पीने के लिए दुनिया भर में मशहूर है ऐसे में आपको न सिर्फ लाजवाब स्वाद मिलेगा बल्कि आपको हर तरह की सुविधा यहां पर उपलब्ध हो जाएगी।
यहां आपको राज कचौरी, गोलगप्पे, नमकीन स्नैक्स सभी कुछ मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप मीठे के शौकीन है तो आपके यहां पर कुरकुरी जलेबी से लेकर मशहूर प्रकाश कुल्फी भी मिल जाएगी। इसके अलावा मोमोज, पास्ता,डोसा,बिरयानी और कई तरह के व्यंजन आपको यहां मिल जाएंगे। यहां पर देर रात तक दुकान खुली रहती है जिससे आप आराम से अपने डिनर को इंजॉय कर सकते हैं।
फिलहाल चटोरी गली को एक आधुनिक फूड हब में बदल दिया गया है। जहां आपको 42 खाद्य पदार्थ एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएंगे। गोमती नगर के समता मूलक चौक और प्रतीक स्थल के बीच आशा ज्योति लेन में स्थित यह पुनर्निमित केंद्र आधुनिक लेआउट के साथ आपको कई तरह की सुविधा देगा।
आपको बता दे इस नई फूड वैली की खासियत यह है कि यहां पर आपको टेंशन शेड और उन्नत और मिस्ट कॉलिंग तकनीक भी मिलेगी। इस समय सर्दी का मौसम है वहीँ आपको गर्मी में राहत देने के लिए यहां के अंदर का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहे इसकी भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं यहां पर खाने पीने के अलावा बच्चों का भी खास ख्याल रखा गया है। उनके लिए एक खेल का मैदान यहां पर स्थित है। जिसमें टॉय ट्रेन और लाइव शो भी समय-समय पर होते हैं।


