
New Mall in Lucknow (Image Credit-Social Media)
New Mall in Lucknow
New Mall In Lucknow: लखनऊवासियों के लिए नए साल पर एक नया तोहफा तैयार है जी हां लखनऊ में खुलने वाला है एक और माल जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है और नए साल में यह लखनऊवासियों के लिए खोल भी दिया जाएगा। आइये जानते हैं कहां पर स्थित है यह माल और क्या-क्या है इसकी खासियत।
नए साल में लखनऊ में यहाँ खुलने जा रहा ये शानदार मॉल
हम बात कर रहे हैं प्रॉमिनेंट मॉल (Prominent Mall) की जो की सीतापुर रोड में बन रहा है। फिलहाल इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और नए साल में यह लखनऊवासियों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि यहां पर लखनऊ का दूसरा लुलु हाइपरमार्केट भी आएगा। इसके अलावा ये भी जानकारी दी जा रही है कि इस मॉल में लगभग सारे बड़े ब्रांड्स उपलब्ध होंगे और यह माल काफी बड़ा भी होने वाला है।
आपको बताते हैं कि नया माल लुलु हाइपरमार्केट इलाके के लोगों के लिए शॉपिंग और कई अन्य सुविधाएं लेकर आएगा। जो लुलु मॉल लखनऊ के बाद एक और बड़ा आकर्षण होने वाला है। यहां पर आपको शॉपिंग और किड्स जोन के लिए काफी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगीं। इतना ही नहीं यहां पर आपको कुछ बेहतरीन ब्रांड भी देखने को मिलेंगे जिनका इंतजार लखनऊवासी काफी समय से कर रहे हैं।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मॉल के खुलने से लखनऊवासियों की शॉपिंग और मनोरंजन के विकल्प में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही साथ यहां पर आपको कई सारे शॉपिंग ब्रांड्स भी एक जगह मिल जाएंगे। यह मॉल काफी बड़े एरिया में बनाया जा रहा है साथ ही साथ यहां पर आपको किड्स ज़ोन भी मिलेगा। जिसमें बच्चों के लिए काफी कुछ मौजूद होगा ऐसे में बच्चों के लिए इस नए साल में और क्रिसमस के तोहफे के तौर पर यह मॉल उन्हें दिया जा रहा है।


