New Restaurant In Lucknow (Image Credit-Social Media)
New Restaurant In Lucknow: लखनऊ में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ का खाना बहुत टेस्टी होगा साथ ही साथ यहाँ की खास बात है कि यहाँ का एम्बियंस आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि ये हरियाली के बीच बनाया गया है। आइये जानते हैं कहाँ है ये रेस्टोरेंट और किस तरह यहाँ बनाया गया है ये खूबसूरत सा रेस्टोरेंट।
बगीचे के बीच बना रेस्टोरेंट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा रेस्टोरेंट बनाया गया है जहाँ आपको बेहद सुकून मिलेगा। यहाँ आपको वेज और नॉनवेज दोनो तरह का खाना मिल जायेगा। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट को आम के बगीचे के बीच बनाया गया है। जहाँ पहुंचते ही आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी। जिसमे आपको काफी सुकून का अनुभव होगा।
लखनऊ में कहाँ है ये रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम क़स्बा है जो कि आईआईएम रोड, प्रबंध नगर, मुबारकपुर, लखनऊ में स्थित है। यहाँ का खाना भी आपको क़ाफी पसन्द आएगा। यहाँ आप किसी तरह की पार्टी या गेट टुगेदर भी कर सकते हैं। इनके पर प्लेट के प्राइस 450 रूपए से शुरू होते हैं।
ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो शहर के प्रदूषण भरे माहौल से दूर आपको एक खुशनुमा वातावरण का एहसास कराएगा। यहाँ पर आपको जहाँ लहजवाब वेज खाना मिलेगा वहीँ आपको यहाँ नॉन वेज भी काफी अच्छा मिलने वाला है। आप अगर एक बार यहाँ आयेंगें तो आप यहाँ बार-बार आना चाहेंगें। यहाँ का एम्बियंस काफी अच्छा है और यहाँ की वाइब्स आपको अपना दीवाना बना देंगीं।
आम के बगीचे में बैठकर आपको काफी अच्छा अनुभव होगा साथ ही साथ आपको यहाँ का वातावरण भी काफी अच्छा लगेगा। प्रकृति के करीब ये जगह आपको कुछ ही देर में अपनी ओर आकर्षित कर लेगी और आप यहाँ के स्वस्थ वातावरण में खुद को खोने को मजबूर हो जायेंगें।
साथ ही आपको बता दें कि ये एक मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट हैं जो आपको चायनीज़, इंडियन, मुग़लई और कई तरह का खाना मिल जायेगा। इसके अलावा आपको यहाँ का स्वाद काफी पसंद भी आएगा।�