
New Year 2026 Party and Events in Lucknow (Image Credit-Social Media)
New Year 2026 Party and Events in Lucknow
New Year 2026 Party in Lucknow: अगर आप लखनऊ में है और नए साल पर कुछ ज़बरदस्त करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दे कि लखनऊ शहर भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जी हां लखनऊ में कई जगह पर जबरदस्त पार्टी होगी। ऐसे में इसकी एंट्री फीस क्या होगी,आप इसके लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं और कहाँ-कहाँ होगी ये पार्टी आपको हर एक चीज की जानकारी देते हैं।
लखनऊ में नए साल पर इन जगहों पर होगी न्यू ईयर पार्टी
लखनऊवासी पार्टी करने के बेहद शौक़ीन होते हैं और ऐसे में अगर आप भी नए साल पर किसी नई जगह पर जाकर कुछ धमाल और मस्ती करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लखनऊ की कुछ चुनिंदा जगहों पर जा सकते हैं। जहां पर नए साल की जबरदस्त पार्टी होने वाली है। इतना ही नहीं यहां पर आपको खाने से लेकर के ड्रिंक्स तक सब सर्व किया जाएगा। जो कि आपकी एंट्री फीस में इंक्लूड होगा। आइये जानते हैं कहां-कहां हो रही है पार्टी और वो भी आपके बजट में फिट होती हुई।
डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क, लखनऊ
लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पार्क में 1 जनवरी को शाम 5:00 बजे न्यू ईयर फेस्ट 2026 ऑर्गेनाइज किया जाएगा। यहां पर 7 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टिकट ₹99, वहीं अगर आप अकेले यहां जाते हैं तो आपके लिए 199 रूपए, कपल पास भी यहां पर उपलब्ध है जिसमें आपको पे करने होंगे 349 रूपए और अगर आप ग्रुप में एंट्री करते हैं यानी कि अगर चार लोग एंट्री करते हैं तो उनके लिए 699 रूपए आपको एंट्री फीस देनी होगी। इस इवेंट में काफी कुछ होने वाला है, जिसमें ब्लास्ट डीजे, डीजे नाइट, लाइव डीजे और परफॉर्मेंस लाइव सिंगिंग स्टैंड अप, कॉमेडी शो,फायर मैजिक शो, स्पेक्टाकुलर फायर वर्क,ब्यूटीफुल डेकोरेशन,फाउंटेन, सेल्फी जॉन फोटोजेनिक एरिया, डिलीशियस फूड स्टॉल और कई सारे इवेंट। जो लगभग 6 घंटे तक चलेगा जिसमें हर उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं।
सराका होटल लखनऊ
वहीं अगर आप 2006 की शाम को यादगार बनाना की सोच रहे हैं तो आप पहुंच सकते हैं सराका लखनऊ में जहां पर न्यू ईयर पर खास आयोजन किया जाएंगे। यहां पर गाला डिनर के अलावा काफी कुछ मौजूद है। अगर आप भी इसके लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप 70810 00341 पर कॉल करके टिकट को बुक कर सकते हैं। यह इवेंट रात को 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा और देर रात तक चलेगा।
होटल ऑर्नेट (वृंदावन कॉलोनी), लखनऊ
लखनऊ के होटल आर्नेट वृंदावन कॉलोनी में भी आपको 31 दिसंबर की रात ग्रैंड पार्टी का आयोजन मिल जाएगा। यहां पर ऑफर्स टैग, कपल एंड और फैमिली पैकेज के साथ-साथ डिनर डीजे और कई सारी एक्टिविटीज करने को आपको मिलेगी। इसके लिए टिकट आप इनकी साइट से बुक कर सकते हैं।
जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में भी नए साल का आयोजन किया जाएगा। यहाँ 31 दिसंबर को शाम 7:00 से पार्टी शुरू होगी जो कि लगभग 5 घंटे तक चलेगी। यहां पर ओपन एयर सेलिब्रेशन के साथ-साथ म्यूजिक फूड और कई सारी एक्टिविटीज भी होगी। इस साल जनेश्वर मिश्र पार्क नए साल में आपको एक वंडरलैंड की तरह नजर आएगा। जहां पर लाइट म्यूजिक और काफी सारी मस्ती होगी। जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं इतना ही नहीं यहां पर विंटर स्नोफॉल जॉन भी बनाया गया है जिसका एक्सपीरियंस वाकई कमाल का होने वाला है और साथ ही साथ परफेक्ट फॉर फोटोज एंड फन न्यू ईयर में और स्पेशल स्नोफॉल एरिया को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए नियॉन जंगल तैयार किया गया है। इसके लिए आपको जनेश्वर मिश्र पार्क से के गेट नंबर 5 से एंट्री लेनी होगी। इसकी टिकट की बात करें तो यह 699 रूपए प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। इसकी बुकिंग आप बुकमायशो पर कर सकते हैं।
नोट: टिकट के जो दाम यहाँ बताये गए हैं वो “Early Bird” के आधार पर हैं। दिसंबर के मध्य-आखिर तक तुरंत बुक करना बेहतर है, वरना कीमत बढ़ने की संभावना है।


