
New Year Goa Tour Packages (Image Credit-Social Media)
New Year Goa Tour Packages
New Year Goa Tour Packages: अगर आप ही नए साल में गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और नए साल को गोवा में मनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आकर्षक पैकेजेस और ऑफर्स लाए हैं जो न सिर्फ आईआरसीटीसी द्वारा बल्कि कई अन्य टूरिज्म कंपनियों द्वारा दिए जा रहे हैं। ये विभिन्न पैकेज आपको काफी लुभाने लगेंगे और साथ ही साथ ये काफी बजट फ्रेंडली भी हैं। इन पैकेजेज़ में कंपनियां आपको कई चीजे इंक्लूड करके दे रही हैं। तो आइये जान लेते हैं क्या है इन पैकेजज़ की डिटेल और क्या-क्या मिलने वाला है आपको यहाँ खास।
गोवा में मनाएं न्यू ईयर, मिल रहे आकर्षक टूर पैकेजेस
आईआरसीटीसी या अन्य टूरिज्म कंपनी द्वारा आपको कई आकर्षक पैकेज मिल रहे हैं। यहाँ आमतौर पर रहने, साइट सीइंग और खाने पीने जैसी कई सुविधाएं मिलती है। लेकिन आपको इन पैकेज को लेने से पहले इनकी कीमतों और उपलब्धता की भी जानकारी ले लेनी चाहिए इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार और अपने बजट में फिट होते पैकेज को बुक करा सकते हैं।
इतना ही नहीं आईआरसीटीसी (IRCTC) “न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा” जैसे आकर्षक पैकेज भी पेश करता है। जो कम बजट और अनुकूल विकल्प में आपको मिल जाते हैं इन पैकेज में गोवा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ-साथ और भी काफी कुछ इंक्लूड होता है। इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट है जिसमें आपको गोवा के लिए अलग-अलग तरह के पैकेज मिल जाएंगे। ये पैकेजेस तीन दिन दो रात या 4 दिन 3 रात से शुरू होते हैं। इतना ही नहीं ये लुभावने ऑफर्स आपको 6500 से 14950 या उससे ज्यादा की कीमत में मिल सकते हैं। इन पैकेजों की अवधि और सुविधाएं उनकी कीमत पर निर्भर करती है।
नए साल में गोवा में आसानी से बुकिंग होना काफी मुश्किल हो जाता है साथ ही साथ यहां पर भीड़ भी काफी हो जाती है। ऐसे में होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग लोग पहले ही कर लेते हैं। जिससे लास्ट मिनट पर आपको दिक्कत ना हो। इसके लिए आप अपनी बुकिंग पहले से कर ले तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि देरी से बुकिंग करने पर लागत और भी ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही साथ अकोमोडेशन मिलना भी मुश्किल हो जाता है।
ज्यादातर पैकेज में आपको पिकअप और ड्रॉप के साथ-साथ अकोमोडेशन ब्रेकफास्ट और साइड व्यू सीन मिलता है लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैकेज में हेर फेर भी कर सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट कम है लेकिन फिर भी आप गोवा घूमने की सोच रहे हैं तो हम आपको यही एडवाइस देंगे कि आप इसके लिए पहले से ही बुकिंग कर ले। कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जहां पर “जम्बो गोवा फैमिली होलीडे पैकेज” का ऑप्शन भी उपलब्ध है। जो कम लागत में परिवार के साथ यात्रा करने के लिए सबसे बेस्ट है तो अगर आप गोवा जाने के लिए तैयार है और इस नए साल को गोवा में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो जल्दी से बुकिंग करें और गोवा में नए साल को सेलिब्रेट करें।


