
Nitish Kumar
Nitish Kumar
Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है। इस चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ रहे हैं। इसके लिए अभी से बीजेपी के सभी बड़े चेहरे बिहार पर फोकस किये हुए हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी कई बार खुले मंच से इस बात का ऐलान किया कि उनकी पार्टी का पूरा समर्थन जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को है। बीजेपी ने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का चुनाव लड़ा जाना है। इसी बीच बीजेपी के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने बिहार सीएम को लेकर बड़ा दावा ठोका है।
बीजेपी पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कन्धा मिलकर काम कर रहे हैं इसीलिए उन्हें उप प्रधानमंत्री पद के योग्य माना जाना चाहिए। पूर्व सांसद ने आगे कहा कि ऐसा होने पर बिहार का विकास होगा। अपने बयान में बीजेपी पूर्व सांसद ने यह तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो इससे बिहार का विकास होगा एयर जगजीवनराम के बाद बिहार से कोई दूसरा उप प्रधानमंत्री मिलेगा।
विपक्ष ने भी उप प्रधानमंत्री बनाने को कहा था
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद विपक्षी दलों ने बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहा था। उस समय विपक्ष ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री की पेशकश की थी। लेकिन तब नीतीश कुमार ने यह बात बड़े ही साफ़ शब्दों में कही थी कि वो एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि एक-दो बार इधर-उधर चला गया था, लेकिन अब नहीं।
लोकसभा चुनाव के परिणामों की अगर बात करें तो बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं थीं। जोकि 2019 के नतीजों से काफी कम थी। इसके अलावा कांग्रेस ने 99 सीटें अपने नाम की थी। बीजेपी के सहयोगी एनडीए ने कुल 293 सीटें अपने नाम की थी।