
Noida Best Water Parks (Image Credit-Social Media)
Noida Best Water Parks
Noida Best Water Parks: रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच दिल को लुभाने वाले प्राकृतिक नजारों और वाटर गेम्स का लुत्फ उठाना हो तो आपके इस फन में तड़का लगाने का काम करेंगे नोएडा के वाटरपार्क। जहां स्थानीय लोगों के अलावा, दिल्ली-एनसीआर और दूसरे शहरों से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। गर्मी और मानसून के उमस भरे इस मौसम में अगर आप ज़िंदगी में कुछ पल की राहत पाना चाहते हैं तो नोएडा के ये आकर्षक वाटर पार्क आपके मूड को बूस्ट करने के लिए तैयार हैं। नोएडा में ऐसे कई वाटर पार्क हैं, जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ कुछ पल मस्ती के गुजार सकते हैं। यहां वाटर स्लाइड्स पर झूलने से लेकर बच्चों के लिए मज़ेदार रोल-प्ले गेम्स तक, हर उम्र के लोगों के लिए शानदार अनुभव का वादा करने वाले नज़ारे मौजूद हैं।
आइए जानते हैं नोएडा और आसपास के बेहतरीन वाटर व थीम पार्कों के बारे में, जो आपके वीकेंड को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं –
ओह! मैक्स ड्रीम वर्ल्ड थीम पार्क- यहां इनडोर एडवेंचर का उठाए मज़ा

ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में स्थित ओह! मैक्स ड्रीम वर्ल्ड भारत का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क है। यहां रोमांच, शिक्षा और मनोरंजन तीनों का शानदार मेल है, जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है। शो और एडवेंचर ज़ोन के अलावा यहां खाने-पीने की भी बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि आप यहां 3 से 4 घंटे आराम से बिता सकते हैं। यहां मौजूद हर सेक्शन में कुछ नया अनुभव कर सकते हैं। परिवारों, दोस्तों और कपल्स के लिए यह जगह एक यादगार आउटिंग डेस्टिनेशन है। अगर आप गर्मी और उमस से दूर कुछ कुछ मस्ती भरे पल गुजारना चाहते हैं, तो इस पार्क में एक दिन बिताना आपके मूड को तरोताज़ा कर देगा।
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर्स (WOW), नोएडा का मस्ती और एडवेंचर का सबसे बड़ा हब

नोएडा के सेक्टर-38ए में स्थित ‘वर्ल्ड्स ऑफ वंडर्स’ यानी WOW इस इलाके का सबसे लोकप्रिय वाटर पार्क के तौर पर लोकप्रिय है। यह द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के ठीक बगल में फैला हुआ है। यह फैमिली आउटिंग के लिए एकदम बेस्ट विकल्प माना जाता है। यहां आपको 23 से ज़्यादा आकर्षक वाटर राइड्स मिलती हैं, जिनमें हाई-स्पीड स्लाइड्स, वेव पूल, लेज़ी रिवर और स्प्लैश पूल शामिल हैं। कनाडा और भारत के डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार की गई ये राइड्स सुरक्षा मानकों के साथ बनाई गई हैं। जिनकी निगरानी हर वक्त प्रशिक्षित लाइफगार्ड करते हैं। WOW सिर्फ वाटर पार्क ही नहीं बल्कि एडवेंचर पार्क भी है, जहां गो-कार्ट ट्रैक और थीम राइड्स का मज़ा लिया जा सकता है। यही वजह है कि यह पार्क परिवारों, दोस्तों और कपल्स यानी हर किसी के लिए पूरे दिन का मनोरंजन पैकेज है।
चाहे आप दोस्तों के साथ WOW में एडवेंचर राइड्स का आनंद लेना चाहते हों या फिर बच्चों और परिवार संग रेन डांस का मज़ा करना चाहते हों। नोएडा का ये पार्क हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास पेश करता है।
फन एन फूड विलेज- रोमांच और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो

दिल्ली-गुड़गांव रोड पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित यह पार्क नोएडा से भी बहुत करीब है। फन एन फूड विलेज का आकर्षण इसकी 25 से ज़्यादा वाटर स्लाइड्स और 30 से अधिक मनोरंजन राइड्स हैं। जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। खाने-पीने के स्टॉल्स और यहां का जीवंत वातावरण इस जगह को पूरे दिन का मनोरंजन स्थल बना देता है। संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे माहौल के बीच राइड्स का मज़ा लेना यहां आने वाले हर सैलानी के लिए यादगार अनुभव बन जाता है।
बच्चों के लिए मिनी-सिटी है किडज़ानिया, नोएडा

अगर आप छोटे बच्चों के साथ नोएडा घूमने निकले हैं, तो किडज़ानिया से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। यह इनडोर थीम पार्क द ग्रेट इंडिया प्लेस के पास एंटरटेनमेंट सिटी में स्थित है। यह स्थान बच्चों को सीखने और खेलने का अनोखा कॉम्बिनेशन प्रदान करता है। यहां 2 से 16 साल तक के बच्चे डॉक्टर, पायलट, शेफ, पुलिस ऑफिसर, फायरफाइटर और पत्रकार जैसे 90 से अधिक वास्तविक प्रोफेशन को रोल-प्ले के रूप में अनुभव कर सकते हैं। सुरक्षित और मनोरंजक वातावरण में बच्चे आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल विकसित करते हैं। यही वजह है कि यह पार्क शैक्षिक मनोरंजन, जन्मदिन पार्टियों और बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के लिए आदर्श जगह माना जाता है।
ड्रिज़्लिंग लैंड जहां मचता है रोमांच और संगीत का धमाल

नोएडा से थोड़ी ही दूरी पर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित ड्रिज़्लिंग लैंड पार्क रोमांच और मस्ती का अनोखा मिश्रण है। यहां ‘टॉरनेडो’ जैसी तेज़ गति वाली स्लाइड्स, विशाल वेव पूल और लाइव डीजे के साथ रेन डांस ज़ोन सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं। बारिश की बूंदों और संगीत की धुन पर थिरकना हर किसी के लिए अलग ही मज़ा देता है। बच्चों के लिए स्प्लैश पूल और हल्की-फुल्की राइड्स हैं, जबकि युवाओं को आसमान छूते मोड़ों वाली हाई-स्पीड स्लाइड्स खूब रोमांचित करती हैं। मड बाथ जैसी अनोखी गतिविधियां इस पार्क को और भी खास बना देती हैं।
अगली बार जब भी वीकेंड पर आउटिंग प्लान करें, इन बेहतरीन वाटर और थीम पार्क्स में से किसी एक को चुनें और मस्ती और रोमांच से भरे खूबसूरत पलों से भरी यादें बना लें।