Railway Updated Time Table (Pic Credit-Social Media)
Indian Railway Train Time Extension: घर से दूर रहने वालों के लिए अपनों से दूरी से ज्यादा आने की जद्दोजहद रुला देती है। दरअसल जब भी कोई घर से दूर पढ़ने कमाने या किसी भी कारण से जाता है तो वह सोचकर जाता है कि, अब त्योहार पर ही आना होगा जिसमें दुर्गा पूजा, दिवाली, होली, छठ पूजा जैसे त्यौहार शामिल है, जो छुट्टी मनाने का बड़ा कारण बनते है। ऐसे में छुट्टी मिलने के बाद भी कई लोग घर नहीं जा पाते है, क्योंकि ट्रेन टिकट में बहुत पहले से ही लंबी वेटिंग चलने लगती है। इस परेशानी का उपाय भी उत्तर रेलवे ने कर दिया है।
यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबरी�
आगामी दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा कई विशेष रेलगाड़ियों की संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को विशेष सुविधा पाने का अवसर मिल सकता है।
यहां पर आपको रेलगाड़ी संख्या किस दिन और कहां से चलकर कहां जाएगी ये सभी जानकारियां दी गई है।�
कुल 8 ट्रेनों के संचालन की बड़ी अवधि
ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन तक हर सोमवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 30.09.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 07.10.24 से 30.12.24 तक कर दिया गया है। इस ट्रेन की वापसी 09112 संख्या के साथ गोरखपुर जंक्शन से वडोदरा जंक्शन तक हर बुधवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 02.10.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 09.10.24 से 01.01.25 कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा जंक्शन से मऊ जंक्शन तक प्रत्येक शनिवार को चलती हेज इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 28.09.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 05.10.24 से 28.12.24 कर दिया गया है। ट्रेन की वापसी संख्या 09196 मऊ जंक्शन से वडोदरा जंक्शन तक प्रत्येक रविवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तारीख 29.09.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 06.10.24 से 29.12.24 तक कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद जंक्शन से दानापुर तक प्रत्येक सोमवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 30.09.24 थी, इसे अब 07.10.24 से 30.12.24 तक बढ़ा दी गई है। इस ट्रेन की वापसी नई संख्या 09418 के साथ दानापुर से अहमदाबाद जंक्शन तक प्रत्येक मंगलवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तारीख 01.10.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 08.10.24 से 31.12.24 तक कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09405 साबरमती बीजी से पटना जंक्शन तक मंगलवार को चलती है, जिसकी पूर्व निर्धारित तिथि 24.09.24 थी, इसे बढ़ाकर 01.10.24 से 31.12.24 कर दिया गया है। इस ट्रेन की वापसी, ट्रेन संख्या 09406 पटना जंक्शन से साबरमती बीजी तक रविवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तारीख 26.09.24 थी, इसके चलने की तारीख में परिवर्तन कर इसे 03.10.24 से 02.01.25 तक कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09043 बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर तक मंगलवार और रविवार को चलती है, इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 27.08.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 01.09.24 से 31.12.24 तक कर दिया गया है। इसी ट्रेन की वापसी 09044 गोरखपुर से दहानू रोड तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और बुधवार को चलती है, जिसकी पूर्व निर्धारित तिथि 28.08.24 थी। इसे बढ़ाकर अब 02.09.24 से 01.01.25 कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09557 भाव नगर टर्मिनस से दिल्ली छावनी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलती है। 27.09.24 थी, इसे बढ़ाकर अब 04.10.24 से 27.12.24 कर दिया गया है। इसी ट्रेन नंबर 09558 की वापसी ट्रेन जो दिल्ली छावनी से भाव नगर टर्मिनस तक प्रत्येक शनिवार को चलती है। इसकी पूर्व निर्धारित तिथि 28.09.24 थी इसे बढ़ाकर अब 05.10.24 से 28.12.24 कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09041 उधना जंक्शन से छपरा जंक्शन तक रविवार को चलती है। जिसकी पूर्व निर्धारित तिथि 25.08.24 थी इसे बढ़कर अब 01.09.24 से 29.12.24 तक कर दिया गया है। इसकी वापसी की तारीख में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 09042 छपरा जंक्शन से उधना जंक्शन तक प्रत्येक सोमवार को चलती है, जिसका पूर्व निर्धारित तारीख 26.08.24 था। लेकिन अब इसके समय में वृद्धि कर इसे 02.09.24 से 30.12.24 तक चलाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 09145 मुम्बई सेन्ट्रल से बरौनी जंक्शन तक सोमवार को चलने वाली ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित तिथि 26.08.24 से बढ़कर अब 07.10.24 से 11.11.24 तक विस्तार कर दिया गया है। इस ट्रेन की वापसी 09146 संख्या के साथ बरौनी जंक्शन से मुम्बई सेन्ट्रल तक रविवार के दिन चलती है। जिसकी पूर्व निर्धारित तिथि 29.08.24 थी, यह ट्रेन अब 10.10.24 से 14.11.24 तक भी चलेगी।
नोट : शेष ट्रेनों की संख्या पूर्ववत् है।
रेलयात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेलगाड़ियों के मार्ग में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों की विस्तृत समय-सारणी और श्रेणियों की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 पर सम्पर्क करें अथवा रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in देखें अथवा NTES App देखें।