
सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)
‘One Nation, One Election’ : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक बुधवार को हुई है। इस बैठक में बीजेपी के सदस्यों ने प्रस्ताव की सराहना की, जबकि विपक्षी दलों के सदस्यों ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर आलोचना की है। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक साथ चुनाव कराने वाले विधेयकों पर सवाल उठाया है। इसके साथ उन्होंने उस दलील को खारिज कर दिया है, जिसमें बताया गया था कि इससे पैसा बचेगा।