Pakistan News (Pic:social Media)
Pakistan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक उनकी रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। सैकड़ों समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में घुस गए हैं। इससे वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इमरान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर कई रेंजर्स को गाड़ियों से कुचल दिया, जिसमें 4 पैराट्रूपर्स की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान समर्थकों द्वारा इस तरह के हमलों में अब तक 4 रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। जबकि अबतक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। इस दौरान इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई।
सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अनुच्छेद 245 के तहत सेना को बुलाया है। इस तरह के उपद्रवियों और आतंकवादियों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार ने आदेश जारी किए हैं। वहीं देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिया गया है। इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने संसद तक मार्च निकालकर धरना देने का ऐलान किया है। इसको देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रदर्शनकारियों को संसद तक पहुंचने से रोकने के लिए सख्त नाकाबंदी की गई है। नेशनल हाईवे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन इमरान के समर्थकों ने इन बैरिकेड्स को हटा दिए। इस दौरान इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई।