Pallavi Patel (Pic:Newstrack)
Pallavi Patel News: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए विधायक पल्लवी पटेल ने विधान सभा के चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मंगलवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि यूपी की योगी सरकार घोटाले छुपा रही है।�
पल्लवी पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा, मैंने न्याय की मांग को लेकर कल रात 11 बजे तक विधान सभा में धरना दिया था। इस दौरान सरकार के अनुभवी मंत्री सुरेश खाना और विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से प्रमुख सचिव ने मुझे आश्वासन दिया कि आज मुझे बोलने का मौका मिलेगा। विश्वास के साथ मैंने धरना खत्म किया, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान मुझे बोलने का अवसर नहीं दिया गया। सरकार ने नियमों का हवाला देकर मुझे चुप रहने पर मजबूर किया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है। दूसरों के घोटालों पर तो वह खुलकर बोलते हैं, लेकिन अपने खुद के घोटालों को उजागर होने से बचाने के लिए हर तरह के बहाने बनाते हैं। बीजेपी का मुख्य एजेंडा अब हिंदू-मुसलमान बन चुका है, और उसी के आड़ में प्रदेश को लूटा जा रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। गोरखपुर को छोड़कर बाकी सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में घोटाले हुए हैं और अवैध वसूली की जा रही है। इसके पर्याप्त प्रमाण सरकार के पास हैं, और मेरे पास भी हैं। यही वजह है कि सरकार डर रही है। हम किसी के इस्तीफे की मांग नहीं कर रहे, हम बस न्याय की मांग कर रहे हैं।�
कल किया था धरना प्रदर्शन
सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने कल विधानसभा परिसर में नौ घंटे तक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठी थीं। दरअसल, सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पल्लवी पटेल ने सरकार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाये थे। विधानसभा में जब अध्यक्ष द्वारा उन्हें बोलने से रोका गया तो विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गयी और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने लगीं। दरअसल उन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए कथित घोटालों पर सरकार से जवाबदेही की मांग की है और कहा कि पिछड़े वर्गों के भविष्य के साथ सौदेबाजी न की जाए।�