
Parliament Monsoon Session 2025 (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Parliament Monsoon Session 2025
Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मॉनसून सत्र का आज 21 अगस्त को आखिरी दिन रहा, लेकिन भारी हंगामे का दौर लगातार जारी रहा। 130वें संविधान संशोधन बिल और बिहार में वोटर रिविजन के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग पर चर्चा सुचारु ढंग से न होने से संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। आखिरकार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद रहे।
राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास
राज्यसभा में आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया। विपक्षी सांसदों के जमकर किये जा रहे विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने विधेयक को ध्वनिमत से पास कर दिया। उन्होंने कहा कि जो इसके पक्ष में हैं वे ‘हाँ’ कहें और जो खिलाफ हैं वे ‘नहीं’ कहें। इसके बाद विधेयक को मंजूरी मिल गई।
लोकसभा में केवल 37 घंटे ही हुई चर्चा
लोकसभा स्पीकर ने जानकारी दी कि पूरे मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे की ही चर्चा हो पाई। इस अवधि में 12 विधेयक पारित हुए और 55 सवालों के मौखिक जवाब दिए गए। हालांकि विपक्षी दलों के जमकर किये गए हंगामे के कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा ठीक से हो नहीं पायी।
विपक्ष पर स्पीकर का निशाना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सदन में उनका आचरण लोकतंत्र की मूल भावना और संसद की गरिमा के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है कि किस तरह से अहम मुद्दों पर चर्चा बाधित की जा रही है।