Parliament Session (सोशल मीडिया)
Parliament Winter session:�संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। विपक्ष जहां सदन में सरकार को अडानी और मणिपुर मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है तो वहीं सदन में पांच नए विधेयक पेश किए जाएंगे। जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इस सत्र में कुल 16 विधेयक होंगे। जिन्हें सरकार पारित करवाने की तैयारी में है। विपक्षी पार्टियों इस दौरान जिस तरह का तेवर अपनाएंगी उससे यह साफ है कि संसद का यह शीतकालीन सत्र हंगामेदार रह सकता है।
रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कांग्रेस ने अडानी समूह के रिश्वत मामले में दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा कराए जाने की मांग की। मणिपुर हिंसा मामले में भी विपक्ष, सरकार से जवाब चाहता है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह साफ किया कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है। चर्चा वाले मुद्दों का फैसला संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी।