Parliament winter session 2024:�संसद के शीतकालीन सत्र आज आखिरी दिन है। संसद के अंदर और बाहर आज भी सियासी बवाल मचा हुआ है। आंबेडकर से धक्कामार सियासत पर शुरू हुआ घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर आज भी संसद में गहमागहमी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। विपक्षी दल इंडिया ब्लाक के सांसद विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारने के गंभीर आरोप लगे हैं तो कांग्रेस ने भी कुछ ऐसे ही आरोप बीजेपी सांसदों पर मढ़े हैं।
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया है। विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्पीकर को सौंपा गया है और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील की गई है। मांग की गई है कि जब तक समिति इस मामले में फ़ैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए।