
PM Modi Abused: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ एक बार फिर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस बार यह आरोप राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं पर है, जो तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान कथित रूप से गालियां देते दिखे।
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। पिछले महीने भी इसी तरह का विवाद उस वक्त सामने आया था जब दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने खुद राजद कार्यकर्ताओं को मोदी की मां के खिलाफ गालियां देने के लिए उकसाया। उन्होंने इसे बिहार की संस्कृति पर हमला बताया और कहा कि बिहार की महिलाएं इसका जवाब ज़रूर देंगी।
सम्राट चौधरी ने लिखा, “तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मोदी जी की दिवंगत माताजी का अपमान किया है। उन्होंने बिहार की संस्कृति को तार-तार किया है। राजद की रैली में कार्यकर्ता गालियों की बौछार कर रहे थे और तेजस्वी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे। बिहार की माताएं-बहनें इस गुंडागर्दी और गालीबाज़ी वाली मानसिकता का ज़रूर हिसाब लेंगी।”

चौधरी ने इसके साथ एक कथित वीडियो भी साझा किया, जिसकी Newstrack स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है, हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का अपमान है। क्या अब माताओं और बहनों का अपमान विपक्ष का हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझती है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।”
इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी की तुलना पौराणिक पात्र ‘कंस’ और ‘कालिया नाग’ से करते हुए कहा कि बिहार की जनता चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।

नित्यानंद राय ने कहा, “तेजस्वी यादव के गुंडों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूज्य मां का अपमान करके बहुत बड़ा पाप किया है। बार-बार पीएम मोदी और उनकी मां को गालियां देकर ये लोग अराजकता फैला रहे हैं। तेजस्वी, हम तुम्हें कंस की तरह नष्ट कर देंगे। बिहार की जनता वोट से तुम्हारा सफाया कर देगी। तुम कालिया नाग की तरह ज़हर उगल रहे हो।”