Delhi News: पिछले दिनों संसद भवन परिसर में हुई सांसदों की धक्कामुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आज अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया। बता दें कि 19 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के सांसद संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच संसद के मकर द्वार पर धक्कामुक्की हो गई। जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोटें आई थीं। वहीं भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए थे। उसके बाद दोनों को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था कि सिर में चोट लगने के कारण एतिहात के तौर पर दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। प्रताप सारंगी को बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो रहा था और उन्हें गहरा घाव भी हुआ था। इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे।
क्यों आमने-सामने आए थे भाजपा-कांग्रेस सांसद?
दरअसल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला था। जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आ गई।