
‘एक बूथ 11 यूथ’ से संगठन मजबूत करें, कार्यकर्ताओं को प्रमोद तिवारी का संदेश (Photo- Newstrack)
Pramod Tiwari’s message to workers from ‘Ek Booth 11 Youth’
Pratapgarh News: प्रतापगढ़- राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता सांसद प्रमोद तिवारी के एक दिवसीर नगर आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में देवकली मोड़ पर माला पहनाकर, नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत सम्मान किया गया l स्वागत के उपरांत पं.श्याम किशोर शुक्ल जी के पुराना माल गोदाम रोड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा की आप सभी को कांग्रेस की मूल विचारधारा के साथ चलना है, प्रतापगढ़ में जिला,ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी का गठन हो गया है l

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी , सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में संगठन सृजन अभियान का कार्य जोरों पर है आप सभी भी संगठन सृजन अभियान के तहत गांव गांव घर-घर जाकर सभी वर्गों व जातियां के लोगों से मुलाकात कर एक बूथ 11 यूथ के तहत संगठन को मजबूत करिए, सभी कार्यकर्ता 2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करें l
उन्होंने आगे कहा कि बेटियों की सुरक्षा, किसानों की आवाज व युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों व पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों शोषितो,वंचितो, गरीबों की आवाज बनकर कांग्रेस 2026 पंचायत चुनाव व 2027 में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, उन्होंने आगे कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब पदाधिकारियों की जवाबदेही निश्चित की जाएगी और कार्यों का मूल्यांकन होगा, निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाइए नए लोगों को मंडल व न्याय पंचायत में जगह दीजिए l जिससे जनपद में कांग्रेस मजबूत हो l

बैठक में मुख्य रूप से पं.श्याम किशोर शुक्ल,इरफान अली,महेंद्र शुक्ल, राम लवट यादव, जिला उपाध्यक्ष सदस्य पीसीसी डॉ.प्रशांत देव शुक्ल,नगर अध्यक्ष संजय इश्तियाक, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल,कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, अंजली उपाध्याय, मो.हुजैफ, मौलाना वाहिद,रियाज सुलतान,राम शिरोमणि वर्मा,महेन्द्र मिश्रा,चन्द्रनाथ शुक्ला, मो वसीम, विजय प्रताप त्रिपाठी, विश्वास सिंह, प्रवक्ता फतेह बहादुर सिंह, मो दिलशाद, साहिल,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्तिथि रहेl