Prayagraj Ka Sasta Hotels (Image Credit-Social Media)
Prayagraj Ka Sasta Hotels: अगर आप भी महाकुंभ की नगरी प्रयागराज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और यहां पर रुकने के लिए किसी ऐसे जगह की तलाश में है जो आरामदायक भी हो और किफायती भी तो आइये आज हम आपको प्रयागराज में स्थित कुछ ऐसे होटल के बारे में बताते हैं जहां का किराया काफी कम है और यहां पर आपको अनेक सुविधाएं मिल जाएगी।
प्रयागराज में स्थित सस्ते और अच्छे होटल्स
यूँ तो उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। वहीँ यहां आपको टेंट सिटी में कई ऐसे टेंट हाउस मिल जाएंगे जहां पर लोगों की सुविधा का हर एक इंतजाम किया गया है लेकिन फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आप किसी होटल में रुके और ऐसे में आप महाकुंभ को एंजॉय करते हुए एक अच्छी जगह की तलाश में है तो आज हम आपको प्रयागराज में स्थित कुछ ऐसे ही टॉप होटल के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा असर ना डालें और साथ ही साथ ये आपको महाकुंभ की भव्यता के बेहद करीब भी रखें। तो आइये जानते हैं कहां स्थित है होटल और क्या है इनका किराया।
1 . कुंजपुर गेस्ट हाउस (Kunjpur Guest House)
ये होटल आपको घर की तरह आराम देगा साथ ही इनके डीलक्स रूम का एक दिन का किराया 3273 रूपए है। यहाँ आपको बेहतरीन सर्विस और खाना मिलेगा।
पता- 328/115, अशोक नगर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211001
2 . कंज किरी कंटेनर टेंट सिटी कुंभ (Kanj Kiri Container Tent City Kumbh)
ये होटल ओमेक्स संगम सिटी के अंदर स्थित है साथ ही साथ यहाँ आपको कई सारी सुविधाएं मिल जातीं हैं। वहीँ यहाँ आपको एक दिन के लिए 1500 रूपए देना होगा।
पता- अरैल रोड, ओमेक्स संगम सिटी के अंदर, नैनी, प्रयागराज, चक सतई मिशिर, उत्तर प्रदेश 211009
3 .लक्ष्मी होटल (Luxmi Hotel)
प्रयागराज में कुम्भ मेले के दौरान अगर आप किसी लक्जरी कॉटेज में रुकने रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद किफायती और अच्छा अनुभव होगा। इसका प्रति दिन का फेयर 940 रूपए है।
पता- स्वामी विवेकानन्द मार्ग जॉन्सटन गंज के पास, चौराहा 1 किमी, जंक्शन 1, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211003
4 . अतिथि स्टे लॉज (Atithi Stay Lodge)
, मुट्ठीगंज प्रयागराज में स्थित एक ऐसा होटल है जिसका किराया काफी कम है और आपको यहाँ कई तरह की सुविधाएं मिल जातीं हैं। आपको बता दें कि यहाँ रहने के लिए आपको 1000 रूपए तक का किराया देना होगा।
पता- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के पास, गऊघाट, मुट्ठी गंज, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211003
5 . होटल डायमंड (Hotel Diamond)
यहाँ आपको बेहद खूबसूरत नज़ारा देखने को मिल जायेगा। साथ ही साथ यहाँ आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिल जायेगीं। यहाँ के एक दिन का किराया 1300 रूपए तक है।
पता- त्रिवेणीपुरम रोड, संगम अस्पताल के पास, त्रिवेणीपुरम, अंदनवा, झूसी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211019
नोट: होटलों के एक दिन का किराया आज के रेट के आधार पर है इसमें फेरबदल होटलों पर निर्भर करती है।