
Prayagraj Sri Mankameshwar Mandir
Prayagraj Sri Mankameshwar Mandir
Prayagraj Sri Mankameshwar Mandir: प्रयागराज जिसे तीर्थों का राजा भी कहा जाता है, महाकुंभ 2025 के दौरान इस शहर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, सिर्फ एक दिन में करोड़ों लोगों का स्वागत इस शहर द्वारा किया जा रहा था। बता दें कि प्रयागराज को त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं, जहां स्नान कर लोग पाप मुक्त होते हैं, विदेशों के कोने-कोने से यहां लोग अपने पाप धोने आते हैं। वहीं प्रयागराज में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां जल चढ़ाने से मन की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं, जी हां! हम बात कर रहें हैं मनकामेश्वर मंदिर की, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी दर्शन करने पहुंच चुकीं हैं, आइए आपको प्रयागराज में मौजूद इस फेमस शिव मंदिर के बारे में बताते हैं।
प्रयागराज का मनकामेश्वर मंदिर
प्रयागराज में एक ऐसा भगवान शिव का मंदिर है, जहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जमा होती है, जी हां! हम बात कर रहे हैं मनकामेश्वर महादेव मंदिर की, जो प्रयागराज फोर्ट में स्थित है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने माता सीता के कहने पर की थी। प्रयागराज में मौजूद भगवान शिव के इस मंदिर में भक्तों की भीड़ वैसे तो हर समय रहती है, लेकिन सावन के महीने में बहुत ही लंबी लाइन लगती है, जी हां! भगवान शिव के दर्शन पाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है।
बता दें कि प्रयागराज में मौजूद इस मनकामेश्वर महादेव में फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जी हां! कुछ समय पहले की ही बात है, वहां पर एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग इसी मंदिर में कर रहीं थीं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
सारा अली खान भी कर चुकीं हैं मनकामेश्वर महादेव का दर्शन
मनकामेश्वर महादेव का दर्शन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी कर चुकीं हैं, जी हां! कुछ महीने पहले की बात है सारा अली खान अपनी फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग करने के लिए प्रयागराज गईं हुईं थीं, सारा लंबे समय के लिए प्रयागराज में टिकी हुई थीं, शूटिंग के खत्म होने के बाद ही सारा अली खान मनकामेश्वर महादेव का दर्शन करने गईं थीं, सारा अली खान भगवान शिव की भक्त हैं, वे अक्सर ही भगवान भोलेबाबा के मंदिरों में जाते रहतीं हैं और प्रयागराज आने पर भला वे कैसी बिना मनकामेश्वर महादेव के दर्शन करे वापस लौट सकतीं थीं, वे अपनी सिक्योरिटी के साथ महादेव का दर्शन करने गईं थीं, जहां उन्होंने भोलेनाथ को जल चढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया।
मनकामेश्वर महादेव के दर्शन से पूरी होती है मुराद
पुराणों में यह जिक्र है कि जब भगवान श्री राम वनवास के लिए माता सीता और अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या से निकले थे तो वह सबसे पहले प्रयागराज आए थे, प्रयागराज में रुकने के दौरान माता सीता ने गंगा में स्नान किया जिसके बाद उन्होंने भगवान श्रीराम से शिव स्तुति करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन आसपास कोई भी शिव मंदिर न होने की वजह से भगवान श्रीराम ने स्वयं अपने हाथों से यमुना के समीप शिवलिंग की स्थापना की थी, माता सीता की मनोकामना पूर्ण करने के लिए इस शिवलिंग की स्थापना की गई थी, जिसकी वजह से इस मंदिर का नाम मनकामेश्वर महादेव मंदिर पड़ा। अब कहा जाता है कि जो भी भक्त यहां जल चढ़ाकर भोलेबाबा से कुछ भी मांगता है, उसकी इच्छा पूरी होती है।


