First rank in Merit : राज्य का नाम रोशन करते हुए एसएएस नगर (मोहाली) स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई) के 12वें कोर्स के कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने एनडीए की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया है।
मंत्री अमन अरोड़ा ने दी जानकारी
इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि गुरदासपुर जिले के गांव भंडाल के फिजिक्स के लेक्चरर सतबीर सिंह के पुत्र अरमानप्रीत सिंह ने यूपीएससी द्वारा गुरुवार शाम घोषित एनडीए-153 की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त कर पंजाब का गौरव बढ़ाया है।
पहला स्थान हासिल करने वाले इस संस्थान के तीसरे कैडेट
उन्होंने बताया कि अरमानप्रीत पिछले 12 वर्षों के दौरान एनडीए की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल करने वाले इस संस्थान के तीसरे कैडेट हैं। होनहार छात्र अरमानप्रीत सिंह ने वायु सेना को चुना है और वे निकट भविष्य में सुखोई एसयू-30 एमकेआई उड़ाने की इच्छा रखते हैं।
14 अन्य कैडेट्स ने भी मेरिट सूची में जगह बनाई
अरमानप्रीत सिंह के अलावा इस संस्थान के एसएसबी के लिए गए 24 में से 14 अन्य कैडेट्स ने भी मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है। कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ कैडेट्स, जॉइनिंग के लिए कॉल-अप पत्र प्राप्त करने से पहले अपनी मेडिकल जांच करवा रहे हैं।
अमन अरोड़ा ने दी बधाई
अरमानप्रीत सिंह और बाकी कैडेट्स को बधाई देते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि भारत के रक्षा बलों में अधिकारी बनने के लिए यह उनके लिए पहला कदम है। उन्होंने चुने गए सभी कैडेट्स को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
पंजाब और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया
महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल अजय एच चौहान (वीएसएम) ने अरमानप्रीत और अन्य कैडेट्स को बधाई देते हुए उन्हें पंजाब और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर में शुरू होने वाले एनडीए कोर्स के लिए पहली बार इतने कैडेट्स ने क्वालीफाई किया है।
उल्लेखनीय है कि महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई की स्थापना से लेकर अब तक इस संस्थान के कुल 238 कैडेट्स विभिन्न सर्विस ट्रेनिंग अकादमियों में जॉइन कर चुके हैं और इस दौरान कुल 160 कैडेट्स रक्षा सेवाओं में कमीशनड ऑफिसर के रूप में चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान तकनीकी प्रवेश मेरिट सूची के जारी होने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है, जो जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Delhi : जिस ‘भूत’ की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, उसी ने मौत के घाट उतारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप