Railway Jobs : कोंकण रेलवे में इंजीनियर टेक्नीशियन के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते थे। 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं, जो नौकरी तलाश रहे हैं। उनके लिए शानदार अवसर है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST और महिला अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
इन पदों पर योग्यता की बात करें तो 10 वीं SSLC, ITI से जुड़े क्षेत्र से होगा। इसमें डिप्लोमा, ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग डिग्री हो। न्यूनतम आयु की बात करें तो 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए। अधिकतम आयु की बात करें तो 36 वर्ष अधिकतम आयु होनी चाहिए। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पास आ गई थी। अब इसे बढ़ा दिया गया है। फॉर्म भरने में देरी हो गई अब उन्हें भी समय दिया गया है।
आवेदन पत्र..
आवेदन पत्र की बात करें तो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरना होगा। 850 रुपये शुल्क है। इसमें जीएसटी जुड़ा हुआ है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST और महिला अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। आवेदन प्रक्रिया निशुल्क होगी। अगर प्रक्रिया की बात करें तो कोंकण रेलवे की वेबसाइट पर जाएं। भर्ती से संबंधित लिंक होगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर लिंक खुल जाएगा। इस पर क्लिक करना होगा, जो जानकारी मांगें, उसे भर दें। आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। Already Registered? To Login पर क्लिक कर दें।
चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप