चुनाव आयोग (photo: social media )
Rajya Sabha Polls:�राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों पर चुनाव का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने उच्च सदन की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह चुनाव 3 सितंबर को होंगे। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है।�
राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं
चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की खाली हुई 12 राज्यसभा सीटों के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं।
आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
�
�