
Rahul Gandhi on RSS: अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। अधिवेशन के दौरान नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अधिवेशन को संबोधिता किया। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी-RSS ही रहे। RSS पर तीखा हमला बोलते हुये नेता विपक्ष ने संघ पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि आजादी में हम सिर्फ अंग्रेजो से ही नहीं लड़े बल्कि RSS भी लड़े। संघ की विचारधारा आजादी की विचारधारा नहीं है। जिस संविधान लागू हुआ था उसी दिन इसे RSS ने रामलीला मैदान में भारतीय संविधान को जलाया था।