
यूपी की सियासी पिच पर सपा को छोड़ अकेले बैटिंग करने में जुटे राहुल, कांग्रेस को मजबूत बनाने की कोशिश: Photo- Social Media
Sansad News: संसद में हाल ही में हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जबरदस्त कदम उठाया। उन्होंने इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है, जो बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उनका आरोप था कि संसद में हुई यह घटना, आडाणी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप संसद परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग करेंगे, तो राहुल गांधी ने बिना झिझक जवाब दिया, “बिल्कुल! हम चाहते हैं कि वो तुरंत सीसीटीवी फुटेज जारी करें, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और हर किसी को असलियत का पता चल सके।” इस बयान के बाद बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि राहुल गांधी का सीधा उद्देश्य अब पूरी घटना का सच उजागर करना है।